रविवार को साल का पहला आंशिक सूर्यग्रहण पड़ा. हालांकि यह सूर्यग्रहण हिन्दुस्तान में दिखाई नहीं दिया. अब सूर्य के बाद चंद्र ग्रहण भी आने वाला है. 21 जनवरी को सुपरब्लड वुल्फमून दिखाई देगा. दरअसल 20-21 जनवरी की दरमियानी रात चंद्रमा तीन चरणों मेें ग्रहण से गुजरेगा. आकाश लाल रंग से चमक उठेगा. इस प्रक्रिया को नासा ने चमकदार शो कहा है. चांद पृथ्वी के सबसे करीब होने के दौरान ग्रहण के समय इसे सुपरमून के नाम से भी जाना जाता है. वैज्ञानिकों के बताए अनुसार सूरज की रौशनी धरती से होकर चंद्रमा पर पड़ती है. हमारे ग्रह की छाया पडऩे की वजह से चंद्रमा का रंग ग्रहण के दौरान बदल जाता है.