एनडीपीएस एक्ट के तहत बस्तर संभाग की पुलिस ने बीते साल 146 क्विंटल 89 किलो गांजा जब्त किया है. इसके परिवहन में लगे 89 वाहन भी जब्त किए गए है. आईजी विवेकानंद सिन्हा के मुताबिक वर्ष 2018 में एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 125 प्रकरण दर्ज हुए थे. इन प्रकरणों में 7 करोड़ 34 लाख 47 हजार 760 रूपए का गांजा जब्त किया गया है. अपराधों का आंकड़ा देते हुए सिन्हा बताते हैं कि कुल 4584 मामले दर्ज किए गए है. यह गत वर्ष की तुलना में 4.86 प्रतिशत कम है. 2017 की तुलना में 119 प्रतिशत अधिक आबकारी एक्ट के मामले दर्ज करते हुए 751 प्रकरणों में 868 आरोपियों के कब्जे से 10 हजार लीटर से अधिक देशी-विदेशी मदिरा बरामद की गई.