6 लाख 25 हजार 750 की जनसंख्या वाले भिलाई को स्वच्छ भारत अभियान के तहत किए गए सर्वेक्षण में देश भर में दूसरा स्थान मिला है. पांच लाख से अधिक जनसंख्या वाले राज्य के शहरों में भिलाई प्रथम स्थान पर रहा है. ओडीएफ डबल+ श्रेणी में भिलाई रखा गया है. यहां से 70 वार्डों के निरीक्षण के दौरान टीम ने 124 टायलेट का निरीक्षण किया था जिसमें 9 सार्वजनिक शौचालय थे. श्रेष्ठ शौचालय की श्रेणी में 34 शौचालय ने अपना स्थान बनाया है.