छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा धान के समर्थन मूल्य को पच्चीस सौ रुपए कर दिए जाने के बाद अब दीगर राज्यों से धान की आवक बढ़ गई है. कोचिए किसानों के सहारे अन्य प्रांतों का धान छत्तीसगढ़ में खपा रहे हैं. इसके लिए वह किराए में मकान भी लेकर वहां धान रख रहे हैं. ऐसा ही एक मामला देवभोग क्षेत्र में पकड़ में आया है. मंडी सचिव प्रदीप शुक्ला के मुताबिक इंस्पेक्टर रजनी तिवारी के साथ उन्होंने चार लाख 12 हजार रुपए मूल्य का 165 क्विंटल धान जब्त किया है. ग्राम बरही निवासी गंगाराम इस धान को लेकर न तो वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर पाया और न ही कोई ठीक जवाब दे पाया. बताया जाता है कि धान उड़ीसा से लाकर खपाया जा रहा था.