दुर्ग जिले के भिलाई में स्थित इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण व विस्तार की परियोजना नौ साल बाद जाकर पूरी हुई है. बीएसपी की विस्तार परियोजना का ब्लू प्रिंट 2006-07 में तैयार हुआ था. तब केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने इसकी आधारशिला रखी थी. ग्यारह हजार करोड़ रूपए वाली यह परियोजना 2013 में पूरी होनी थी जो कि पांच याल विलम्ब से पूरी हुई है. विलम्ब के चलते इसकी लागत 17266 करोड़ रूपए हो गई. पूरा होते होते यह लागत 18800 करोड़ रूपए हुई है. अब इससे उत्पादन क्षमता 4 से बढ़कर 7 मिलियन टन हो गई है. बीएसपी अब हर साल 70 लाख टन इस्पात बनाने वाला देश का इकलौता संयंत्र हो गया है.