नेशन अलर्ट । रायपुर.
छत्तीसगढ़ के डीजीपी एएन उपाध्याय को हटा दिया गया है। डीएम अवस्थी छत्तीसगढ़ के नये डीजीपी होंगे।
गृह विभाग ने आज इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। डीएम अवस्थी 1986 बैच के IPS अफसर हैं। पिछले दिनों हुए चार आईपीएस के फेरबदल में अवस्थी को एसीबी और ईओडब्ल्यू का चीफ बनाया गया था। आज ही उन्होंने अपना चार्ज भी ले लिया था। अब उन्हें राज्य का नया डीजीपी बनाया गया है।
डीएम अवस्थी को हाउसिंग कारपोरेशन से मुक्त किया गया है। उनके पास नक्सल आपरेशन के साथ-साथ एसआईबी, एसीबी और इओडब्ल्यू का भी चार्ज होगा।
वहीं 1985 बैच के आईपीएस एएन उपाध्याय को पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष सह प्रबंध संचालक का जिम्मा दिया गया है।
नेशन अलर्ट ने आज ही डीएम अवस्थी कर डीजीपी हो जाने की संभावना से संबंधित खबर प्रकाशित की थी.