तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जे. जयललिता के उपचार पर 75 दिनों के दौरान 6.85 करोड़ रुपए का खर्च हुआ था. अपोलो अस्पताल में उनके कमरे का किराया तकरीबन 24 लाख था. भोजन व अन्य पेय पदार्थों पर तकरीबन 1.77 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. जयललिता की मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे न्यायधीश ए अरुमुघ स्वामी आयोग को यह जानकारी अस्पताल ने दी है. जानकारी लीक हो गई और मीडिया के हाथ लग गई. जानकारी के मुताबिक 6.85 करोड़ के बिल में से 6 करोड़ रुपए का भुगतान एआईडीएमके ने स्वयं किया है. 44.56 लाख रुपए भी अभी भी बकाया हैं.