बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के चलते फेथाई चक्रवात का असर अभी भी छत्तीसगढ़ पर जारी है. सोमवार मंगलवार को जगह-जगह बारिश हुई. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मौसम खुलते ही तापमान और गिरेगा. मौसम वैज्ञानिक पीएल देवांगन के मुताबिक कोहरे के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं पर उत्तरी-पूर्वी हवा रुकने से कोहरा छाने की भी संभावना है. मौसम के बिगड़े मिजाज से सब्जियों की फसल बर्बाद हो गई है.