रमन ने ली हार की नैतिक जिम्मेदारी

शेयर करें...

रायपुर।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा भेजने के बाद रमन ने कांग्रेस को जीत के लिए बधाई दी।

इस विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मुख्यमंत्री सिंह ने शाम को अपना पद त्याग दिया। इसके बाद वह मीडिया से रुबरु हुए। बेहद भावनात्मक अंदाज में डॉ. रमन ने अपनी बातें कहीं।

मेरा चेहरा था, मेरी जिम्मेदारी
पंद्रह साल तक शासन करने वाले मुख्यमंत्री सिंह ने जनता के विश्वास का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि जनता ने जो फैसला सुनाया है, उसे वो स्वीकार करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके चेहरे को आगे रखकर यह चुनाव लड़ा गया था। चूंकि इस चुनाव में पार्टी हार गई है इसलिए वह नैतिक जिम्मेदारी लेते हैं। कांग्रेस को उन्होंने बधाई देते हुए कांग्रेस द्वारा किए गए वायदे पूरा करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

ChhattisgarhAssembleyElection2018DrRamanSingh
Comments (0)
Add Comment