धमतरी के ग्राम खरेंगा में रतनजोत का बीज खाने से 20-25 बच्चे बीमार पड़ गए हैं। चक्कर और उल्टी की शिकायत होने पर इन्हें ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। समय पर उपचार मिल जाने से हालांकि बच्चे सुरक्षित हैं लेकिन रतनजोत को फल्ली समझकर खाने वाली परंपरा अभी भी बरकरार है।