क्या निपटेंगे पांच जिलाधीश ?

शेयर करें...

जबलपुर।

मध्यप्रदेश के 5 जिला कलेक्टर्स के ऊपर हाईकोर्ट की गाज गिर सकती है. दरअसल ईवीएम में गड़बड़ी के मामले को लेकर कांग्रेस की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है.

हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी होने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.

पीसीसी द्वारा जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी देखरेख में एसआईटी गठित कर जांच कराने की मांग की थी.

कांग्रेस ने याचिका में मांग की है कि जहां-जहां ईवीएम मशीनों में खराबी पाई गई है और स्ट्रांग रूम में पहुंचाने में देरी हुई है उन सारे मामलों की SIT से जांच कराई जाए.

इसके साथ ही कांग्रेस ने संबंधित पांचों जिलों भोपाल, सतना, खंडवा, शाजापुर और सागर के कलेक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आयोग इन जिलों में निष्पक्ष चुनाव कराने में विफल रहा है.

इसके पहले कांग्रेस नेताओं ने मुख्य चुनाव आयुक्त से दिल्ली में मुलाकात कर शिकायत की थी.

Comments (0)
Add Comment