सालभर में नक्सलियों ने मार दिए 67 आम नागरिक

शेयर करें...

जगदलपुर।

बस्तर संभाग में इस वर्ष पुलिस-नक्सलियों के बीच हुई 159 मुठभेड़़ों में पुलिस ने 111 नक्सलियों को मार गिराया है।

वहीं 209 हथियार बरामद किए हैं। साथ ही 1079 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है एवं 451 ने आत्मसमर्पण किया है।

69 बारूदी विस्फोटों एवं हमलों में 50 पुलिस कर्मी शहीद हुए हैं एवं 121 घायल हुए हैं।

इस दौरान नक्सलियों ने 67 आम नागरिकों की हत्याएं की हैं।

बस्तर संभाग में पिछले सालों के मुकाबले नक्सली घटनाओं में कमी आई है।

हालांकि नक्सलियों ने वर्ष 2018 में अपने हमले कम नहीं किए लेकिन उनके संगठन को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

Comments (0)
Add Comment