मध्यप्रदेश में एक मिथक अब तक चला आ रहा है। दरअसल, 2016 में महाकाल की नगरी उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ का आयोजन हुआ था। ऐसा माना जाता है कि सिंहस्थ के बाद जब कभी चुनाव होते हैं तो सरकार बदल जाती है। इस मिथक के कारण राजनेताओं और राजनीतिक पार्टियों में भी डर रहता है। मप्र में पांच सिंहस्थ कुंभ के बाद किसी न किसी कारण से या तो वर्तमान मुख्यमंत्री की कुर्सी चली गई अथवा दूसरे दल ने सरकार बना ली।