11 दिसम्बर 2018 को इस वर्ष पांच राज्यों मॆ होनेवाले चुनाव के परिणाम घोषित होंगे।ज्योतिषियों के अनुसार इस दिन चंद्रमा मकर राशि मॆ केतु के साथ ग्रहण योग बनायेगा। सारे चुनाव परिणाम इस ग्रहण योग के साये मॆं तथा सूर्य और चंद्र के नक्षत्र मॆं ही आयेंगे।
दिन मॆं 1:30 दोपहर तक सूर्य का नक्षत्र रहेगा। इसके बाद चंद्र का नक्षत्र प्रारम्भ होगा। चंद्रमा ग्रहण योग के प्रभाव मॆं है,इसीलिए दोपहर के बाद होनेवाली मतगणना में चुनाव परिणाम मॆं भारी फेरबदल हो सकता है।
सुबह से आ रहे रुझान और दोपहर बाद आने वाले परिणामों मॆं काफी अंतर हो सकता है। दोपहर तक दिखनेवाली तस्वीर शाम तक पूरी बदल सकती है। कर्नाटक चुनाव मॆं भी दोपहर 11बजे तक भाजपा को बहुमत मिलता नज़र आ रह था लेकिन इसके बाद भाजपा सत्ता और बहुमत से दूर हो गई थी।
ये सब दोपहर के बाद नक्षत्र परिवर्तन से हुआ था।चंद्रग्रहण मॆं जब भी कोई परिणाम आता है वो आधा अधूरा ही होता है। इस समय कोई काम बिना रुकावट पूरा नहीं होता।किसी काम मॆं बड़ी रुकावट आ जाती है।चंद्रग्रहण के फलस्वरूप पांच राज्यों के चुनाव मॆं भारी उठापटक दिख रही है।