रायपुर.
पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने राजनाथ सिंह और अजीत जोगी के मित्रता वाले बयान पर निशाना साधा है। भूपेश बघेल ने कहा कि हम पहले दिन से ही कह रहे थे कि जोगी की भाजपा से सांठगांठ है और अब राजनाथ सिंह ने कह दिया है कि वो जोगी के मित्र हैं। अब जोगी जिनके साथ रहते हैं उसका बंटाधार होता है।
पहले हमारे साथ थे तो हमारा बंटाधार हुआ अब रमन का बंटाधार तय है। भूपेश ने मरवाही के कोटमी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि चाहे वो जीरम घाटी कांड हो, मंतूराम का मामला हो या फिर कोई भी सब जोगी और रमन की सांठगांठ से हुआ है। भूपेश ने कहा कि पहले कलेक्टर मुख्यमंत्री था अब डाॅक्टर मुख्यमंत्री है। दोनों ने छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर दिया। अबकी बार किसान मुख्यमंत्री होना चाहिये।
अमित जोगी के चुनावी प्रचार से दूर होने पर निशाना साधते हुये बघेल ने कहा कि पहले तो कमिया बने थे। फिर अपने पिताजी को भेज दिये। मरवाही को बीच में छोड़कर भाग गये। केवल वोट मांगने के लिये मरवाही आते हैं। बाकी समय रायपुर में बिताते हैं।