रायपुर.
गोलबाजार में एक्टिवा से 50 लाख कैश जब्त होने के महज दो घंटे बाद ही रायपुर में एक और कैश का जखीरा बरामद हुआ है। चेकिंग के दौरान व्यापारी के पास से एक करोड़ 10 लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं।
दरअसल रायपुर के साड़ी व्यावसायी पुरुषोत्तम भूरा ने पंडरी थाना में कल साढ़े 72 लाख रुपये चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी थी। इस शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ायी और व्यापारी से पुछताछ की, तो व्यापारी ने जमीन बेचकर इतनी बड़ी रकम जुटाने की बात कही।
व्यापारी ने ये भी कहा कि वो रकम अपने घर में रखा था, जिसमें से साढ़े 72 लाख रुपये चोरी हो गये।
पुलिस ने इस मामले में चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है, जिसके पास से साढ़े 72 लाख रुपये की जब्ती कर ली है, वहीं व्यापारी के पास से साढ़े 37 लाख रुपये बरामद किये हैं।
पुलिस ने इसम मामले को जांच के लिए इनकम टैक्स विभाग के सुपूर्द कर दिया है।फिलहाल पुलिस चोरी के एंगल से और इनकम टैक्स विभाग इतनी बड़ी रकम के एंगल से जांच में जुटी है।