नवकार महामँत्र के जाप में डूबा विश्व

नवकार महामँत्र के जाप में डूबा विश्व
शेयर करें...
FacebookTwitterLinkedinWhatsapp

नेशन अलर्ट/9770656789

नईदिल्ली.

जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गनाइजेशन यानिकि जितो के बैनर तले बुधवार को विश्व नवकार महामँत्र दिवस का आयोजन किया गया. सैकड़ों देशों के करोड़ों लोगों ने विश्व शाँति, सद्भाव, भाईचारे के कई लाख करोड़ नवकार मँत्र का जाप किया. कार्यक्रम की भव्यता इसी से समझी जा सकती हो कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयँ इसमें सम्मिलित हुए.

स्थानीय विज्ञान भवन में जितो एपेक्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने शिरकत की थी. उन्होंने भारतवर्ष को इस अवसर पर वर्चुअली सँबोधित भी किया. जैन समुदाय के विभिन्न पँथों ने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री को सुना भी.

कौन कौन हुआ शामिल . . ?

इस आयोजन में पूरा का पूरा जैन समुदाय शामिल हुआ. दिगँबर, श्वेताँबर, स्थानकवासी, तेरापँथी आदि के गच्छाधिपति सहित आचार्य, साधु-साध्वी के साथ साथ विभिन्न धर्मों के लोगों ने भी स्वेच्छापूर्वक नवकार मँत्र का सामूहिक जाप किया.

उल्लेखनीय है कि नवकार मँत्र अहिंसा का प्रबल सँदेशवाहक है. इसकी मूल भावना को जैनियों के अतिरिक्त हिंदू, बौध्द धर्म जैसे दूसरे धर्म भी मानते हैं. सभी जीवों के प्रति स्नेह और आदर का भाव नवकार मँत्र रखता है.

इस मँत्र के जाप से कोई भी व्यक्ति अपनी आत्मशुध्दि प्राप्त कर सकता है. आध्यात्मिक विकास के सहारे दुनियाँ का कल्याण कर देने की ताकत नवकार मँत्र में बताई जाती है.

छत्तीसगढ़ के सँस्कारधानी शहर राजनांदगाँव में भी नवकार मँत्र का सामूहिक जाप किया गया. जाप के इस कार्यक्रम में साँसद सँतोष पाँडेय सहित महापौर मधुसूदन यादव, पूर्व साँसद अभिषेक सिंह के अलावा कई अन्य जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए.

जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य अनिल बरडिया के मुताबिक विश्व में यह आयोजन जितो के चेयरमैन पृथ्वीराज कोठारी, हिमांशुभाई शाह, नरेंद्र श्रीश्रीमाल, विजय भंडारी व अन्य के प्रयासों से सँभव हो पाया. राजनांदगाँव की जैन बगीची में यह कार्यक्रम हुआ.