डोंगरगढ़। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव में दो दिवसीय रायपुर संकुल स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 7 व 8 अप्रैल को हुआ, जिसमें भोपाल क्षेत्र, छग क्षेत्र, ओडिशा क्षेत्र के नवोदय विद्यालय के कुल 64 छात्र एवं 30 छात्राओं ने भाग लिया एवं अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
इसमें रेफरी की भूमिका में राजनांदगांव से एचएल साहू पूर्व पीईटी (न.वि.स.), निसार अब्बास, रोहित सिन्हा, अंकिता वर्मा, पुष्पराज सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। चयनित प्रतियोगी आगामी क्षेत्रीय स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता जो कि उज्जैन में संपन्न होगी, उसमें भाग लेंगे।
इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षक अनिल कुमार पॉल, क्रीड़ा शिक्षिका श्रीमती उमादेवी धुर्वे, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. रूपेन्द्र कुमार, उप प्राचार्य संजय कुमार मंडल एवं विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।ध र्मनगरी डोंगरगढ़ में आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने आए प्रतिभागी उनके अनुरक्षकों ने चैत्र नवरात्रि में पहाड़ावाली मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिए और अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किए।
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में संकुल स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
