राजनांदगांव। 29.03.2025 को थाना डोंगरगढ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करवारी लतमर्रा जाने वाली कच्ची रास्ते में स्थित रोहित नेताम उर्फ सोनू के फार्म हाउस में भारी मात्रा में मध्यप्रदेश को शराब 432 पेटी कीमती 27,32670 रूपये को एवं घटना स्थल से खाली शीशी, गोवा व्हीस्की का स्टीकर, होलोग्राम का बंडल एवं अन्य सामाग्री को जप्त करने में डोंगरगढ़ पुलिस को सफलता मिली थी। उक्त मामला में पूर्व में फार्म हाउस मालिक सहित कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें से 7 आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है एवं फार्म हाउस के मालिक रोहित नेताम उर्फ सोनू को पुलिस रिमांड में लेकर पुछताछ कर प्रकरण के अन्य आरोपियों का पता तलाश की जा रही है।
प्रकरण के 1 आरोपी नंदकिशोर वर्मा उर्फ नीतु वर्मा उर्फ छोटा कट्टी पिता कुमार वर्मा उम्र 28 साल, साकिन-मोहारा, थाना-डोंगरगढ़, जिला-राजनांदगांव का जो हाल ही में दिनांक 25.03.2025 को थाना भानपुरी, जिला-जगदलपुर के अपराध क्रमांक 38/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के मामला में गिरफ्तार होकर केन्द्रीय जेल जगदलपुर में निरूद्ध था, जिसे प्रोटेक्शन वारंट में लाकर आज दिनांक 05.04.2025 को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय से पुलिस रिमांड में लिया गया है, जिससे पुछताछ कर अन्य संलिप्त लोगों की पत्ता तलाश की जा रही है।
आरोपी सोनू उर्फ र्फ रोहित नेताम से पुछताछ करने पर ज्ञात हुआ है कि पवन शर्मा पिता नंदु प्रसाद शर्मा, उम्र-26 साल, निवासी-देवरी, थाना-देवरी, जिला-गोंदिया महाराष्ट्र का जो महाराष्ट्र में लोकल शराब तस्करी का काम करता है, जिसके साथ आरोपी सोनू उर्फ रोहित नेताम मिलकर अधिक मुनाफा कमाने के लिये दोनों मध्यप्रदेश राज्य की शराब को अधिक मात्रा में लाकर छत्तीसगढ़ में बेचने का प्लान बनाया। पवन शर्मा द्वारा सील (होलमार्क) एवं कमीशन पर शीशी-ढक्कन उपलब्ध कराने मीडियेटर का काम करता था। शराब उपलब्ध हो जाने पर आरोपी नंदकिशोर वर्मा उर्फ नीतु वर्मा उर्फ छोटा कट्टी अपने वर्कर ओमकार गर्ग उर्फ हड्डी पिता उत्तम गर्ग, उम्र 28 साल, निवासी-मोहारा, थाना-डोंगरगढ़ के साथ शराब को सोनू उर्फ रोहित नेताम के फार्म हाउस में पहुंचाने का काम करता था। आरोपीगण अत्यधिक मुनाफा कमाने के लिये व पकड़ में न आये इसलिये मध्यप्रदेश राज्य के शराब को दूसरे शीशी में डालकर छग शराब का लेबल लगाकर बेचते थे एवं खाली बोतल-पौवा एवं ढक्कन को फार्म हाउस में ही जला देते थे। गिरफ्तार सभी आरोपी आतदन अपराधिक प्रवृत्ति के है। सभी के विरूद्ध कई अपराध दर्ज होना पाया गया है। मामला में अन्य आरोपियों का महाराष्ट्र, बिहार, मध्यप्रदेश, तेलंगाना में पता-तलाश की जा रही है।