करवारी रोड स्थित फार्म हाउस में शराब डंप कर रखने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार

करवारी रोड स्थित फार्म हाउस में शराब डंप कर रखने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार
शेयर करें...
FacebookTwitterLinkedinWhatsapp

राजनांदगांव। दिनांक 29.03.2025 को डोंगरगढ़ पुलिस को ग्राम करवारी-लतमर्रा जाने वाली कच्ची रास्ते में स्थित रोहित नेताम उर्फ सोनू का फार्म हाउस में भारी मात्रा में मध्यप्रदेश की शराब अवैध रूप से डंप कर रखा है एवं उसी शराब को शीशी में डालकर छग का लेबल व सील लगाकर पौवे के रूप में अवैध रूप से विक्रय करने की नियत से अपने फार्म हाउस में डंप कर रखा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुये फार्म हाउस से कुल 3888 बल्क लीटर शराब कीमती 27,32670 रूपये एवं घटना स्थल में स्थित मकान के अंदर बने तल घर से भारी मात्रा में खाली शीशी, गोवा व्हीस्की का स्टीकर, होलोग्राम का बंडल एवं अन्य सामाग्री को जप्त किया गया था। आरोपी रोहित नेताम उर्फ सोनू अपने घर से फरार हो गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव दीपक कुमार झा आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा प्रकरण के आरोपी के पता-तलाश हेतु एक विषेष टीम (एसआईटी) टीम का गठित कर आरोपी पता-तलाश हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया, जिस पर गठित विशेष टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देशन पर कार्य करते हुये घटना स्थल से जप्त सीसीटीवी कैमरा के फुटेज का जांच किया। जांच पर अन्य संदिग्ध व्यक्तियों का भी इस घटना में संलिप्तता पाये जाने से गठित टीम द्वारा आरोपीगण के पता तलाश हेतु अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई, जिस पर आरोपी रोहित नेताम उर्फ सोनू पिता स्व. रमेश नेताम, उम्र-25 साल, निवासी-थाना चौक डोंगगरढ़, वार्ड नंबर-21, थाना-डोंगरगढ़, जिला-राजनांदगंाव, अन्य 7 आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ किया तो पता चला कि मोहारा निवासी छोटा कट्टी नंद कुमार वर्मा एवं उसके साथी जिसको हड्डी के नाम से जाना जाता है, जो दिनांक 27.03.2025 को रात्रि में शराब को आरोपी रोहित उर्फ सोनू नेताम के फार्म हाउस में लाकर डंप कर रखा गया था, जिसे आरोपीगण द्वारा मिलकर 20-30 पेटी रात्रि के समय में निकालकर अपने साथियों के साथ स्कूटी वाहन ज्युपीटर से लेकर बेचने के लिये आरोपी रेाहित उर्फ सोनू अपने स्थायी निवास थाना चौक घर पर रखते थे। आरोपी रोहित नेताम के निवास स्थान में एक छोटा सा किराना दुकान खोला हुआ है, जिसमें शराब को छोटे प्लास्टिक की बोतल में डालकर बिक्री करता था। आरोपीगण के विरूद्ध धारा सदर का साक्ष्य सबुत पाये जाने से थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक 127/25 पंजीबद कर सभी आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों का पूर्व में अपराधिक रिकार्ड थाना डोंगरगढ ¸दर्ज होना पाया गया है।
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों में रोहित नेताम उर्फ सोनू पिता स्व. रमेश नेताम, उम्र-25 साल, निवासी-थाना चौक, डोंगगरढ़, वार्ड नंबर 21, थाना-डोंगरगढ़ दर्ज अपराधिक रिकार्ड थाना गातापार में अपराध क्रमांक 18/2019 धारा-34-ए आबकारी एक्ट एवं थाना डोंगरगढ़ में, अपराध क्रमांक 424/2019 धारा-34 (ए) आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 345/2019 धारा-34 (1) आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 258/2021 धारा-294, 323, 506, 34 भादंवि, अपराध क्रमांक 315/2022 धारा- 36 (सी) आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 449/2022 धारा-34 (1) आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 177/2023 धारा-34 (1) आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 426/2023 धारा-36 (सी) आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 56/2024 धारा-34 (1) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध है। इसी तरह ईस्तगासा क्रमांक 112, 342/2019 धारा-151, 107, 116 (3) जाफौ, ईस्तगासा क्रमांक 11/2023 धारा-110 जाफौ, ईस्तगासा क्रमांक 108, 445/2024 धारा-170, 126, 135 (3) बीएनएसएस, ईस्तगासा क्रमांक 19/2024 धारा-129 बीएनएसएस का प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है।
दलजीत सिंह उर्फ राजा पिता बलजीत सिंह लुद्दड़, उम्र-28 साल, साकिन-वार्ड नंबर-14, एकता चौक, बुधवारी पारा, डोंगरगढ़, थाना-डोंगरगढ़ के ऊपर दर्ज अपराधिक रिकार्ड अपराध क्रमांक 190/2018 धारा-34, आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 433/2020 धारा-363, 366, 376 भादंवि एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट, अपराध क्रमांक 01/2023 धारा-34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध है।
मोहित कुर्रे पिता कुंवर दास कुर्रे, उम्र-22 साल, साकिन-कछेरी चौक, डोंगरगढ़, थाना-डोंगरगढ़ के ऊपर दर्ज अपराधिक प्रकरण अपराध क्रमांक 369/2021 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध है।
रवि कंडरा पिता स्व. राजेन्द्र कंडरा, उम्र-35 साल, साकिन-कंडरापारा, वार्ड नंबर-22, डोंगरगढ़ के ऊपर दर्ज अपराधिक प्रकरण अपराध क्रमांक 71/2014 धारा 4 (क) जुआ एक्ट, अपराध क्रमांक 323/2015 धारा-36-सी आबकारी एक्ट, 517/2023 धारा-34 (2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज होना पाया गया है।
सिद्धार्थ फुले पिता स्व. रूपचंद फुले, उम्र-35 साल, साकिन-दंतेश्वरी पारा, वार्ड नंबर-2, डोंगरगढ़, थाना-डोंगरगढ़ के ऊपर दर्ज अपराधिक प्रकरण अपराध क्रमांक 426/2022 धारा 36-सी आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 386/2023 धारा 34-ए आबकारी का प्रकरण दर्ज होना पाया गया है।
सोनू यादव पिता दिनेश यादव, उम्र-25 साल, निवासी-कंडरापारा, वार्ड नंबर-21, डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़ के ऊपर दर्ज अपराधिक प्रकरण अपराध क्रमांक 82/2021 धारा 294, 323, 506, 34 भादंवि का प्रकरण दर्ज होना पाया गया है।
विशाल मिश्रा पिता रमांकात मिश्रा, उम्र-23 साल, साकिन-भारत माता चौक, बुधवारी पारा, डोंगरगढ़, थाना-डोंगरगढ़ एवं भुवन कंडरा पिता सुखेन्द्र कंडरा, उम्र-21 साल, निवासी-कंडरापारा, वार्ड नंबर-21, डोंगरगढ़, थाना-डोंगरगढ़ शामिल है।