राजनांदगांव। प्रदेश में क्रमोन्नति एवं कोर्ट फीस के नाम पर चंदा उगाही करने वालों की शिकायत अब देश के महामहिम राष्ट्रपति, केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय गृह मंत्रालय, ईडी, सीबीआई, राज्य सरकार की एसीबी, रायपुर स्थित सीबीआई कार्यालय एवं ईडी कार्यालय आदि को की गई है।
इस संबंध में शिकायत पत्र तैयार कर डाक के माध्यम से पोस्ट किया गया। शिकायत करने वाले छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच छत्तीसगढ़ एवं शिक्षक एलबी संवर्ग संघ छत्तीसगढ़ के प्रांत अध्यक्ष जाकेश साहू ने बताया कि सोना साहू को क्रमोन्नति वेतनमान देने का हाई कोर्ट से आदेश होने के बाद प्रदेश के कुछ शिक्षक पहले सोना साहू को सहयोग देने के नाम पर, फिर प्रदेश के सभी शिक्षकों को क्रमोन्नति वेतनमान दिलाने के नाम पर, फिर कोर्ट फीस के नाम पर।
इस प्रकार एक समिति बनाकर, उसका पंजीयन कराकर, समिति के माध्यम से चंदा उगाही कर रहे हैं। प्रदेश के भोले भाले शिक्षकों को क्रमोन्नति वेतनमान दिलाने, कोर्ट में लड़ाई लड़ने के लिए कोर्ट फीस की बात कह कर सामूहिक खाते में चंदा डालने कही गई एवं 20 लाख से अधिक राशि डलवाई गई। इसी प्रकार इन शिक्षकों के संगठन के द्वारा विभिन्न जिलों से टीम बनाकर क्रमोन्नति का फॉर्म भरवाकर प्रत्येक शिक्षकों से दो से ढाई एवं तीन तीन हजार रुपए की वसूली की भी शिकायत प्राप्त हो रही है।
ऑफ लाइन रूप से भी 15 से 20 लाख कलेक्शन की बातें सुनने को मिल रही है। इन सारे मामलों की शिकायत को पत्र में लिखकर केंद्र एवं राज्य सरकार के एजेंसियों को डाक से भेजी गई है। अब देखना यह है कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है? तथा वसूली करने वालों पर किस ढंग से कार्रवाई की जाती है?
बहरहाल शिकायत के बाद वसूली करने वाले शिक्षकों में दहशत बना हुआ है, क्योंकि इससे पहले भी इस मामले की शिकायत जाकेश साहू के द्वारा राज्य सरकार के लोकशिक्षण संचनालय (डीपीआई) सहित प्रदेश के महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री आदि को इस संबंध में शिकायत पत्र भेजी गई है।