गणगौर : शोभायात्रा सँग निकले गौरा गौरी

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/9770656789

राजनांदगाँव.

गणगौर का पर्व सोमवार को शोभायात्रा के साथ सँपन्न हो गया. समापन अवसर पर बाबा रामदेव मँदिर से निकली शोभायात्रा का समापन मँदिर में ही हुआ.

उल्लेखनीय है कि गणगौर की पूजा होली के दूसरे दिन से शुरू की जाती है. 16 दिनों तक इसकी पूजा पाठ की जाती है. अलसुबह उठ के लड़कियां मँदिर जाती हैं और विधि विधान से पूजा अर्चना करती हैं.

यह पूजा इसलिए की जाती है कि अच्छे वर की प्राप्ति कुंवारी लड़कियों को हो सके. गणगौर का उपवास रख पूजा पाठ कुवाँरियों कन्याओं द्वारा किया जाता है. समापन अवसर पर प्राय: शोभायात्रा निकालने का प्रावधान है.

सोमवार को विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद गौरा गौरी की शोभा यात्रा रामदेव मँदिर से निकाली गई. शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए बाबा रामदेव मंदिर में ही इसका समापन हुआ.