रूसे जलाशय से पानी जल्द से जल्द छोड़ा जाए : भुनेश्वर बघेल

रूसे जलाशय से पानी जल्द से जल्द छोड़ा जाए : भुनेश्वर बघेल
शेयर करें...
FacebookTwitterLinkedinWhatsapp

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ की पूर्व विधायक भुवनेश्वर बघेल ने रुसे जलाशय से निस्तारी के लिए पानी छोड़े। श्री बघेल ने कहा कि डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के घुमका के आसपास लगभग 45 ग्रामों में निस्तारी व पशुओं के पीने के लिए तालाबों को भरने की आवश्यकता है। तालाब भरने से आसपास के गांव का जलस्तर भी बढ़ेगा तथा मृत प्राय हो चुके कुंए, बोर और हैंडपंप आदि पुनर्जीवित हो उठेंगे। क्षेत्र में जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है, जिससे आने वाले समय में और अधिक निस्तारी लिए पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो सकती है। ग्रामीणों को आने वाले गर्मी में पानी की दिक्कत ना हो, इसके लिए रु से जलाशय से अविलंब पानी छोड़ने की आवश्कता है। ग्रामीणों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द रूसे जलाशय को खोला जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सकें।