राजनांदगांव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा महिलाओं को जल संसाधनों के महत्व एवं उसके प्रति जागरूक करने तथा महिला शक्ति से जल शक्ति के सिद्धांत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पनेका एवं फरहद में महिला जन-जल जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने जल संरक्षण एवं स्वच्छता पर महत्वपूर्ण चर्चा की। जल जीवन मिशन अंतर्गत जल सभा में जल बहिनियों को समय-समय पर पानी की जांच करने, जल को स्वच्छ रखने के विभिन्न उपायों के बारे में बताया गया। अभियान के तहत महिलाओं को जल संरक्षण एवं जल संकट के समाधान में सक्रिय भागीदारी निभाने हेतु तैयार किया गया। जल का संरक्षण आने वाले पीढ़ियों के लिए करने का संदेश दिया गया। जल जीवन मिशन के तहत जल संरक्षण के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों को अत्यधिक प्रभावी बनाने के लिए महिला शक्ति की भूमिका के महत्व के बारे में बताया गया तथा महिलाओं को जल जीवन मिशन का हिस्सा बन कर जल संरक्षण के कार्यों में शाçामल होने की अपील की गई।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)