नेशन अलर्ट/9770656789
राजनांदगाँव.
पहले मध्यप्रदेश और बाद में छत्तीसगढ़ में सँभवतः राजनांदगाँव इकलौता एक ऐसा जिला है जहाँ पुलिस अधीक्षक पद पर आज दिनांक तक किसी महिला आईपीएस की नियुक्ति नहीं हो पाई. और तो और जिस मुख्यमँत्री के हाथों में आईएएस – आईपीएस की नियुक्ति का अधिकार होता है उस अधिकार से पूरे पँद्रह साल लबरेज रहने के बावजूद डा. रमन सिंह इस पद पर नियुक्ति के लिए किसी योग्य महिला आईपीएस अफसर को तय नहीं कर पाए.
अब जबकि तीसरी मर्तबा राजनांदगाँव शहर से डा. रमन सिंह विधायक निर्वाचित हुए हैं तो उन्हें सरकार नहीं बल्कि विधानसभा सँचालन की जिम्मेदारी के लिए योग्य समझा गया. मतलब, इस बार रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका में हैं.
जिले को एसपी तो नहीं बल्कि वह महिला थाना जरुर दे गए हैं. शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष के हाथों महिला थाना का शुभारँभ पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने करवा ही लिया. एसपी गर्ग के आदेश से इस महिला थाने की प्रभारी का दायित्व उप निरीक्षक श्रीमती गीतांजली सिन्हा को मिला है.
श्रीमती सिन्हा ने शनिवार दोपहर डा. रमन सिंह की मौजूदगी में अपनी कुर्सी सँभाली. उन्हें एसपी की तरफ से बताया गया कि दो प्रधान आरक्षक व तीन आरक्षक भी महिला ही पदस्थ किए गए हैं. इससे थाने पहुँचने वाली कोई भी महिला बेहिचक अपनी बात रख सकेंगी.
विस अध्यक्ष ने मौके पर ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला अधिकारी – कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया. डॉ. सिंह द्वारा महिला सम्मान एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से महिला थाना से महिला बाइक रैली को हरी झँडी दिखाई गई.
नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, आईयूसीएडब्ल्यू की डीएसपी श्रीमती तनुप्रिया ठाकुर, रक्षित निरीक्षक लोकेश कसेर, थाना प्रभारी कोतवाली रामेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, भावेश बैद, श्रीमती रेखा मेश्राम, महिला काउंसलर श्रीमती शारदा तिवारी, श्रीमती एकता अग्रहरी, श्रीमती वर्षा सहारे, श्रीमती ताहिरा अली, श्रीमती सरिता भोजवानी, श्रीमती बुद्धिमित्रा वासनिक व अन्य मौजूद थे.