राजनांदगांव। भारतीय लेखा सेवा एवं भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा, भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।
राष्ट्रपति ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के महान राष्ट्रीय प्रयास में आप सबकी महत्वपूर्ण भूमिका है राष्ट्रपति ने उन्हें भारतीय संविधान के प्रावधानों को ध्यान में रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की संपूर्ण संस्था का आधार है।
सिविल सर्विसेज परीक्षा के माध्यम से भारतीय रेल प्रबंधन सेवा में चयनित होने वाली शहर की होनहार छात्र सोनालिका रुचंदानी ने बताया कि प्रशिक्षण में सभी युवा प्रशिक्षु में देश की सेवा करने का जज्बा पैदा करने हेतु एवं देश को 2047 में समृद्ध और विकसित भारत बनाने के लिए निष्ठा और समर्पण का संकल्प दिलाया गया। सोनालिका ने बताया कि हमने प्रशिक्षण में रेलवे परिचालन के साथ. साथ वाणिज्य से संबंधित तकनीकी कार्यों, प्रशासनिक कर्तव्यों एवं नेतृत्व कौशल को तराशने का अवसर मिला। साथ ही हमने प्रशिक्षण के दौरान जाना की रेलवे की सभी शाखाएं आपसी समन्वय से विकास के पहियों को तेज गति से चलाने में अपनी भूमिका निभाती हैं, हमने जमीनी स्तर पर होने वाले कार्यों को भी समझा और सभी युवाओं को राष्ट्रपति के मिले मार्गदर्शन से उत्साह और गौरव का संचार हुआ।
सोनालिका ने बताया कि मोदी सरकार के 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प का ब्लू प्रिंट तैयार हो चुका है, जिसके तहत ही सिविल सेवा सर्विसेज के तीनों स्तर के अधिकारियों को प्रशिक्षण में योजनाबद्ध ढंग से देश को आगे बढ़ाने के लिए सभी युवा अधिकारियों को सत्यनिष्ठा, दक्षता और न्याय जैसे मूल्यों को समझा कर उत्तरदायित्व अधिकारी बनने के लिए तैयार किया गया।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)