राजनांदगांव। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर क्षेत्र के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह शहर के उत्तर मंडल के विभिन्न मोहल्लों में स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिरों में गये, उनकी पूजा-अर्चना की, अनेक स्थानों पर रुद्राभिषेक किया तथा दो स्थानों पर आयोजित शिव महापुराण की कथा में भी सम्मिलित हुये। इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय से चर्चा करते हुये श्री सिंह ने कहा कि भगवान भोलेनाथ के प्रति आस्था विश्व व्यापी है, उनकी पूजा-अर्चना पूरे संसार में होती है, वे समाज के पिछड़े दीन-हीन गरीबों से लेकर सभी वर्गो के पूज्य देवता है, उनके द्वाद्वश ज्योतिर्लिंग पूरे भारत के कोने-कोने में फैले हुये है, जिसके दर्शन पूजन के लिये लाखों लोग इन ज्योतिर्लिंग की यात्रा पूरी कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते है। भगवान शिव के मूल स्थान कैलाश मानसरोवर की दुर्गम यात्रा के लिये भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाने के लिये तत्पर होते है, किन्तु परिस्थितियोंवश कुछ लोगों को ही इस दुर्गमतम् यात्रा की अनुमति मिलती हैं। श्री सिंह ने केन्द्र की मोदी सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि देशभर में सभी ज्योतिर्लिगों के कायाकल्प का कार्य केन्द्र सरकार के द्वारा बखूबी किया जा रहा है। साथ ही साथ कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिये भी मोदी सरकार ने आर्थिक सहायता भक्तजनों को उपलब्ध कराई है। श्री सिंह ने क्षेत्र की खुशहाली व उन्नति की कामना करते हुये सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस दौरान अभिषेक सिंह के साथ उत्तर मंडल के अध्यक्ष सुमीत सिंह भाटिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल रायजादा, वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा, जिला भाजयुमो के अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह, शैंकी बग्गा, नागेश यदु, तरुण साहू, नरेन्द्र हंसा, हेतल भोजानी, नरेश कोचरे, सज्जन सिंह ठाकुर, कमल दुबे, गेमु कुंजाम, संजय रात्रे, उज्जवल कसेर, सुनील साहू, बिंदु वर्मा, अभिषेक यादव, टिकेश्वर सिंह ठाकुर, कमलेश लहरे, दया सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)