नेशन अलर्ट/9770656789
पेंड्रा/अमरकंटक.
मध्यप्रदेश के अमरकंटक में स्थित आदिवासी विश्वविद्यालय की तकरीबन 60 छात्राएं बीमार हो गईं हैं. आलू की सब्जी इसका कारण बताई जा रही है. कलेक्टर ने जाँच के आदेश कर दिए हैं.
मामला मप्र के अनूपपुर जिले का है. छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे इस जिले के अमरकंटक में इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापित है.
आदिवासी विवि स्थित कन्या छात्रावास की तकरीबन 60 छात्राएँ खराब भोजन के सेवन से बीमार बताईं गईं हैं. इनमें से कुछेक को स्थानीय चिकित्सालय (पेंड्रा) में भर्ती कराना पडा़ है.
कैसे बिगडी़ तबियत ?
बीमार छात्राओं के मुताबिक जो भोजन उन्हें परोसा गया था वह खाने योग्य नहीं था. रोटी, चाँवल, दाल और आलू की सब्जी बनी थी. इसमें आलू की सब्जी पर अस्वस्थ छात्राएँ ऊँगली उठा रही हैं.
बीमार पडी़ छात्राओं के मुताबिक उन्हें रात्रि में ही अस्पताल में भर्ती होना पडा़. इधर, चिकित्सक इसे फूड पाइजनिंग का केस बता रहे हैं.
कुछेक छात्राएँ गँभीर रूप से बीमार हैं. उन्हें बेहतर उपचार के लिए छत्तीसगढ़ के पेंड्रा स्थित अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.
उधर, आदिवासी विवि की कन्या छात्रावास की अधीक्षिका वासु चक्रवर्ती बातचीत करने तैयार नहीं हैं. वह पीआरओ से बात करने कह रही हैं.
पीआरओ रजनीश त्रिपाठी के अनुसार मामले की जाँच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है. डा. शिवाँक व पीआरओ त्रिपाठी के अनुसार मामला फूड पाइजनिंग का है.
अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पँचोली ने सीएमएचओ डा. आरके वर्मा को विवि भेजा था. कलेक्टर के निर्देश पर डा. वर्मा टीम के साथ विवि गए थे. वहाँ का वह दौरा कर अब रपट तैयार कर रहे हैं.
पहले भी भोजन में निकल चुके हैं कीडे़ !
विवि की छात्राओं ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मेस की स्थिति बद से बदतर है. यहाँ भोजन में पहले भी कीडे़ निकल चुके हैं. मेस और किचन में गँदगी फैली हुई रहती है. बहरहाल, कलेक्टर अनूपपुर अब पहले और अभी की घटना की जाँच करवा रहे हैं.