जेलों में पहुँचा गँगाजल : कैदियों ने कहा हर हर गँगे !

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/9770656789

रायपुर.

बेहद ईमानदार, कर्त्तव्यनिष्ठ और जिम्मेदार पुलिस अफसर हिमांशु गुप्ता की एक ऐसी पहल जिससे छत्तीसगढ़ की जेलों में बँद हर कैदी हर हर गँगे का उच्चारण कर रहा है. दरअसल, राज्य की छोटी बडी़ सभी जेलों में गँगाजल पहुँचाया गया जिसका उपयोग कैदियों ने स्नान के दौरान किया.

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस हिमांशु गुप्ता इन दिनों डीजी जेल के प्रभार में हैं. नवाचार के मामले में डीजी जेल गुप्ता का कोई सानी नहीं है. इस बार उन्होंने कैदियों को मुस्कराने का अवसर दिया है.

अच्छी पहल कैसे हुई, कौन लाया ?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों कुँभ का आयोजन चल रहा है. अमीर हो अथवा गरीब, हर वर्ग का सनातनी कुँभ में गँगा का पुण्य स्नान करने दौड़ लगा रहा है.

और तो और छत्तीसगढ़ की सरकार यहाँ के विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह की विशेष पहल पर माँ गँगा के पवित्र जल में डुबकी लगा आई है. सँभवतः इसी से डीजी जेल गुप्ता को ऐसी पहल करने प्रेरणा मिली होगी.

विभागीय सूत्र बताते हैं कि 1994 बैच के आईपीएस हिमांशु गुप्ता के दिमाग में हर वक्त कुछ अच्छा और नया करने की उधेड़बुन चलते रहती है. इस बार उन्होंने कैदियों को कुँभ स्नान करा देने की सोच रखी.

जहाँ चाह है, वहाँ राह है कि तर्ज पर आईपीएस गुप्ता ने इसे लागू करने की सोच को लेकर कार्य प्रारँभ किया. बताते हैं कि उन्होंने विभागीय मँत्री विजय शर्मा को विश्वास में लेकर गँगाजल लाने तैयार किया.

ज्ञात हो कि, प्रदेश के गृहमँत्री शर्मा मूलरूप से सनातनी हिंदू हैं. सूत्रों के मुताबिक उन्हें भी आईपीएस हिमांशु गुप्ता की यह पहल बेहद अच्छी लगी होगी.

तभी तो वह झट से प्रयागराज के सँगम तट से गँगाजल लाने भी तैयार हो गए. फिर उन्होंने अन्य मँत्रियों के साथ प्रयागराज में पवित्र गँगा – य (ज) मुना और सरस्वती में न केवल स्नान किया बल्कि गँगाजल के साथ छत्तीसगढ़ पहुँचे.

मँत्री विजय शर्मा द्वारा लाए गए इसी गँगाजल को डीजी जेल हिमांशु गुप्ता की अच्छी सोच अनुरूप छत्तीसगढ़ की छोटी बडी़ प्रत्येक जेलों तक पहुँचाया गया.

फिर आज छत्तीसगढ़ के जेल परिसर हर हर गँगे के उदघोष से गूँज उठे. जिस कैदी ने भी गँगाजल से स्नान करने की इच्छा जाहिर की उसे इसका अवसर मिला भी. लगा कि जेलों में बँद कैदियों ने गँगाजल से स्नान करते हुए आईपीएस गुप्ता के लिए कामना कि हो कि शीघ्र उन्हें डीजी जेल से डीजीपी के पद पर एक तरह से प्रमोट करे सरकार !