विधानसभा भवन : क्या जून तक तैयार हो पाएगा ?

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/9770656789

रायपुर.

क्या छत्तीसगढ़ का नया विधानसभा भवन इस साल के जून माह तक पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा ? यह सवाल आज तब उठा जब विधानसभा अध्यक्ष ने लाव लश्कर के साथ इस आधे अधूरे भवन का निरीक्षण किया.

दरअसल, इसे पूर्ण करने की मियाद तय करी हुई है. नवा रायपुर के सेक्टर -19 में विधानसभा के लिए नए भवन बडी़ जोरशोर जारी है.

217 करोड़ खर्च होने हैं . . .

इसके निर्माण पर कुल 217.12 करोड़ रूपए खर्च हो रहे हैं. 20.78 हेक्टेयर भूमि पर इसका निर्माण चल रहा है. तय सीमा में यदि काम पूरा हो तो जून में उपयोग के लिए यह तैयार हो जाएगा.

निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत जोकि पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं, के साथ पहुँचे थे. उप मुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी, साँसद सुनील सोनी, दयालदास बघेल आदि भी मौजूद थे.

विधानसभा भवन के इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात हुई. सुविधाओं और निर्माण की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा हुई.

अधिकारियों ने विधायकों को भवन की सँरचना समझाई. साथ ही साथ उन्होंने कार्यालयों की व्यवस्था और बैठक व्यवस्था की विस्तार से जानकारी दी.

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह पूछते परखते रहे. उन्होंने ने कहा कि “आज हमने विधानसभा भवन के निर्माण कार्यों की समीक्षा की.”

डा. रमन के कहे मुताबिक नेता प्रतिपक्ष डा. महँत सहित सभी विधायकों से सुझाव मांगे गए हैं. भवन की सँरचना, आवश्यकताओं को लेकर चर्चा की गई है.

उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के लिए कौन – कौन से कमरे तैयार किए गए हैं यह आज देखा गया. निरीक्षण में बचे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए.

विधानसभा अध्यक्ष के अनुसार जल्द ही इसके उद्घाटन के लिए केंद्रीय नेतृत्व से समय माँगेंगे. नवा रायपुर में सभी विधायकों के आवास शिफ्ट करने की योजना भी जल्द पूरी होगी.

यह विधानसभा भवन सौर ऊर्जा से सँचालित होगा. नवीन विधानसभा भवन 200 विधायकों की क्षमता के हिसाब से निर्मित किया जा रहा है. यह भवन विधानसभा सचिवालय, तीन मीटिंग हाल, कैंटीन, सेंट्रल हाल, दर्शक दीर्घा, मीडिया लाऊंज, एक सभागृह, आर्ट गैलरी, चिकित्सालय, बैंक और पोस्ट आफिस जैसी मूलभूत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.

इस नए बनाए जा रहे भवन में सँसद भवन की तरह कैबिनेट मीटिंग हाल का भी निर्माण किया जा रहा है. भवन को छत्तीसगढ़ की सँस्कृति बस्तर आर्ट, जशपुर आर्ट के साथ ही कंटेंपररी अर्बन आर्ट से भी सुसज्जित किया जा रहा है.