नेशन अलर्ट/रायपुर।
प्रदेश इन दिनों भीषण सड़क हादसों को झेल रहा है। पहले सोमनी (राजनांदगांव) के पास और अब नुआपाड़ा (उड़ीसा) के पास सड़क हादसे में तकरीबन दर्जन भर लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। उधर, धमतरी जिले में हुए एक हादसे में महिला सरपंच सहित दो अन्य की जान जा चुकी थी। सारे हादसे बेकाबू गति, नींद की स्थिति व नशे के हालात में चालकों द्वारा गाड़ी चलाए जाने के चलते हुए हैं।
अभी डोंगरगढ़ से दर्शन कर लौट रहे भिलाई के उस परिवार में हुए सड़क हादसे की खबर लोग भुला भी नहीं पाए थे कि इस बार कोमना के पास एक और हादसे में 10 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। इस ट्रक और बोलेरो भिड़ंत हादसे में बोलेरो सवार 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार लोग कोमना स्थित माता के मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे में बल्दीडीह निवासी डॉ दिनेश डड़सेना उनकी पत्नी चांदनी और दो बच्चों की भी मौत हो गई। सांकरा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरजीत सिंह पप्पू, बल्दीडीह के सरपंच पति मेघनाथ निषाद, अंसुला के मुकेश अग्रवाल, सांकरा के घनश्याम नेताम, दिलेश्वरी नेताम की भी मौत हो गई।