मोहला। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को भाजपा ने रैली निकाल शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल किया। भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में जिला पंचायत सदस्य चुनाव का नामांकन भरा। बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि नगरीय और पंचायती सरकार पर भाजपा का कब्जा होगा।
रैली में शामिल होने आस पास क्षेत्र से समर्थक बड़ी संख्या में मोहला पहुंचे थे। जिला मुख्यालय के दुर्गा चौंक से गाजे-बाजे और आतिशबाजी के साथ रैली कलेक्टोरेट पहुंची, जहां भाजपा के सभी दस उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म जमा किया।
रैली से पूर्व सभा आयोजित कर सभी उम्मीदवारों और भाजपा नेताओं ने जनता से समर्थन मांगा। इस दौरान प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, जिला अध्यक्ष नम्रता सिंह, अं. चौकी मंडल अध्यक्ष आशीष द्विवेदी, गीता साहू, दिलीप वर्मा, अल्प संख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजू कुरैशी, राजू टांडिया, लखन कलामे, मो. अजरूद्दीन, भोजेश शाह सहित बड़ी संख्या भाजपाई शामिल हुए।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)