जिला पंचायत में स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में रखा गया दो मिनट का मौन

जिला पंचायत में स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में रखा गया दो मिनट का मौन
शेयर करें...
FacebookTwitterLinkedinWhatsapp

राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह एवं जिला पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शहीद दिवस पर आज जिला पंचायत सभाकक्ष में स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को नशा मुक्ति संकल्प कार्यक्रम के तहत किसी भी प्रकार के मादक द्रव्यों एवं पदार्थों का सेवन नहीं करने, नशापान के दुष्परिणामों को प्रचारित कर नशे से पीड़ित व्यक्तियों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)