राजनांदगांव। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 30वें दिन पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में रनि अरविंद साहू, निरीक्षक अजय खेस एवं यातायात टीम द्वारा शहर के चौक-चौराहों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के देखते हुए यातायात नियमों का पालन करने, शराब सेवन कर वाहन न चलाने, ओव्हर स्पीड, ओव्हर लोड, रांग साईड, बिना सीट बेल्ट वाहन नहीं चलाने यातायात आम लोगों से अपील की गई। नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के दौरान राष्टि्रय सेवा योजना एवं कार्यक्रम अधिकारी विजय मानिकपुरी एवं कलाकार उदय देवांगन, लिंकन, दिनेश साहू, भूपेन्द्र मंडावी, श्रद्धा, कंचन, परमेश्वर, डिंपल, गणेश यदु, गरिमा, शशि, प्रिया, तेजेन्द्र साहू, निकिता गजभिए, केशव साहू, कौशल साहू एवं बीएड के प्रथम एवं चतुर्थ सेमेस्टर विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान लगभग 1200 लोग लाभान्वित हुए।
राजनांदगांव यातायात पुलिस की आम लोगों से अपील है कि आप अपने परिवार एवं स्वयं के सुरक्षा के लिए बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलायें, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न चले, वाहन चलाते समय मोबाईल में बात न करें, तेज गति से वाहन न चलाये, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगायें। नशे के हालत में कभी भी वाहन न चलाये, नियंत्रित गति में वाहन चलायें, संपूर्ण यातायात नियमों का पालन करें।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)