राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकरी डोंगरगढ़ अशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में गांवो में होने वाले मंडई-मेला एवं आगामी नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव मे शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने असामाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत दिनांक 23.01.2025 को चौकी चिचोला में आम जनता की शिकायतों के आधार पर अलग-अलग टीम गठित कर बदमाशों पर अंकुश लगाने हेतु पेट्रोलिंग कार्यवाही किया जा रहा है। दौरान अभियान के अनावेदक करन लहरे द्वारा ग्राम करईडबरी में प्रार्थी आवेदक के घर में घुस कर डरा-धमका रहा था, जिसका पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर मेरे खिलाफ रिपोर्ट लिखाये हो कहकर वाद-विवाद कर अशांति फैला रहा था। मौके पर घर परिवार और पुलिस द्वारा समझाने पर और आक्रोशित होने लगा। संज्ञेय अपराध की आशंका पर बदमाश करन लहरे पिता भागचंद लहरे, उम्र 22 साल, साकिन-करईडबरी, ओपी-चिचोला के विरूद्ध धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर मानण् न्यायालय डोंगरगढ़ पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी चिचोला प्रभारी उनि नरेश कुमार बंजारे, सउनि एपी शीला, आरक्षक विष्णु साहू, कमलेश बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रहा है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)