राजनांदगांव। अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय पेंड्री राजनांदगांव डॉ. उमेश देशमुख के मार्गदर्शन महाविद्यालय के विद्यार्थियों को रेजिन के माध्यम से सूखे फूलों से आकर्षक स्वरूप में कलाकृतियां बनाने की प्रक्रिया को बताया गया। डॉ. मेधा शाहा के निर्देशन एवं डॉ. खुशबू शर्मा के सहयोग से महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सूखे फूलों को रेजिन के माध्यम से पेपरवेट, पेंडेंट, ट्रे और की चेन जैसे उत्पादों को बनाकर तैयार करने की प्रक्रिया को सीखाया गया। गुलाब, गेंदा और सेवंती जैसे सूखे फूलों एवं पत्तियों से बने खूबसूरत उत्पादों में फूलों की विविध मोहक स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है। कई तरह की डिजाइन एवं कलाकृति एवं उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। यह कला विद्यार्थियों के लिए प्रायोगिक कक्ष में बहुत असरदार साबित होगी। बच्चों ने इसमें अपना हुनर प्रदर्शित किया। इससे छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर मिलेगा।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)