राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा आमजन को स्वच्छ, सुरक्षित एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य प्रतिष्ठानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और जांच के लिए खाद्य सामग्री के नमूने भी लिए जा रहे है। इसी क्रम में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा ब्रांडेड एवं लोकल खाद्य सरसों तेल के नमूने गुणवत्ता जांच हेतु लिए जा रहे है। खाद्य सुरक्षा विभाग राजनांदगांव की टीम द्वारा सरसों तेल के थोक एवं चिल्लहर विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विधिक नमूना गुणवत्ता जांच हेतु सरसों तेल का नमूना लिया गया। निरीक्षण के दौरान थोक विक्रेता मेसर्स कांतिलाल प्रागजली भाई से लाल गुलाब सरसों तेल एवं मेसर्स राजेश ट्रेडर्स से बंगाल किंग सरसों तेल का विधिक नमूना गुणवत्ता जांच हेतु लिया गया। लैब जांच के उपरांत प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)