राजनांदगांव। भारतीय रिजर्व बैंक क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर द्वारा एक दिवसीय फील्ड स्तरीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन होटल एबीस ग्रीन राजनांदगांव में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने आरबीआई द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान जानकार बनो सतर्क रहो के संबंध में जानकारी दी तथा सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग का उपयोग करने की बात कही। भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी सुशील शहाणे, अमित सावरकर एवं अभिषेक मालवी द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक की नीतियों से अवगत कराया गया। साथ ही वित्तीय साक्षरता, बचत, सही निवेश, डिजिटल लेनदेन में होने वाले फ्रॉड एवं सावधानी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एफडी में साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज के महत्व, बैंकिंग लोकपाल एवं बैंक द्वारा ऑनलाइन लेनदेन में होने वाले सभी प्रकार जोखिम, एसएचजी फ्रॉड सहित अन्य विषयों के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में आरबीआई के सचेत पोर्टल के बारे में भी बताया गया। सचेत पोर्टल में निवेश, जमा एवं ऋण हेतु सभी अधिकृत कंपनियों का विवरण है। इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा मुनिश शर्मा सहित अन्य अधिकारी, बिहान, स्वसहायता समूह की महिलाओं, बीसी सखियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आदिवासी छात्रावास व महिलाओं एवं अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)