भूमि अधिग्रहण : दो आईएएस निलंबित

शेयर करें...

देहरादून।
भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ी के आरोप को लेकर उत्तराखंड सरकार ने दो आईएएस अफसर्स को निलंबित कर दिया है। आईएएस पंकज पांडे व चंद्रेश कुमार पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 74 (एनएच) के लिए भूमि अधिग्रहण के मामले में दूषित तरीका अपनाया था।
बताया जाता है कि निलंबन अवधि के दौरान दोनों अधिकारी अपर मुख्य सचिव कार्मिक कार्यालय से जुड़े रहेंगे। इनके विरुद्ध जांच के लिए शीघ्र एक जांच अधिकारी शासन स्तर पर तय होगा। अभी फिलहाल एनएच 74 के मामले में एसआईटी जांच की जा रही है। शासन स्तर पर अपर सचिव के पद पर तैनात दोनों अफसरों को एसआईटी जांच में ही प्रथम दृष्टया आरोपी पाया गया है।
तीन सौ करोड़ का घोटाला
एसआईटी की टीम ने दोनों अधिकारियों से पूछताछ की थी। करीब तीन सौ करोड़ से ज्यादा घोटाले का आरोप दोनों अधिकारियों पर लगा है। जशपुर, काशीपुर, बाजपुर और सितारगंज में वर्ष 2011 से 2016 के मध्य बने राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण में दोनों अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। अब तक इस मामले में 20 लोग जेल जा चुके हैं जिनमें से पांच पीसीएस अधिकारी भी शामिल बताए जाते हैं। मुख्यमंत्री ने मामले की पुष्टि की है।

IAS OFFICER
Comments (0)
Add Comment