जगदलपुर/भिलाई.
दृष्टिहीन छात्रा गुरुवारी ने आज यहां उड़ान योजना अंतर्गत विमान में सफर कर नया अनुभव अर्जित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु की गई उड़ान योजना में आईआईटी में सिलेक्ट हुए प्रयास स्कूल के छात्र राहुल कवाची, राकेश भौर्या, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर पारख, बाली कोटा गांव की सरपंच तयमानी कश्यप, तेंदूपत्ता संग्राहक हीरावती भी प्रथम उड़ान के साक्षी बने।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मौजूदगी में भिलाई से घरेलू विमान सेवा को हरी झंडी दिखाई। दोपहर को जगदलपुर से रायपुर के लिए पहली उड़ान भरी। शुक्रवार से यह सेवा आम नागरिकों के लिए प्रारंभ हो जाएगी। जगदलपुर से रायपुर के लिए 19 सीटर विमान में प्रतियात्री बेसिक किराया 17 सौ 20 रुपए रखा गया है।