दिगंबर जैन समाज राजनांदगांव का चुनाव संपन्न, अशोक झांझरी पुनः अध्यक्ष, सचिव सूर्यकांत जैन निर्वाचित

शेयर करें...

राजनांदगांव। आज दिनांक 20 दिसंबर, दिन-शुक्रवार को दिगंबर जैन पंचायत, राजनांदगांव का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें अशोक झांझरी तीसरी बार समाज के अध्यक्ष चुने गए। वहीं सचिव पद पर सूर्यकांत जैन निर्विरोध निर्वाचित हुए।
कोषाध्यक्ष पद पर सुधेश जैन, उपाध्यक्ष अनिल बड़कुल, सहसचिव पंकज जैन (निक्की), कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पूनम जैन एवं राजीव जैन निर्वाचित हुए। निर्वाचन की प्रक्रिया वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार शर्मा एवं प्रकाश सांखला निर्वाचन अधिकारी की देख-रेख में उक्त चुनाव संपन्न हुआ। सभी जीतने वाले निर्वाचित पदाधिकारी को पूरी जैन समाज ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके पश्चात राजनांदगांव में विराजमान आर्यिका सौभाग्यमती माताजी से आशीर्वाद प्राप्त किया गया। निर्वाचित सभी पदाधिकारी ने समाज के सभी सम्मानित सदस्यों को धन्यवाद व्यापित किया और पूरी प्रक्रिया में सहयोग के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक झांझरी में आभार व्यक्त किया।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)