कमला कॉलेज में अंर्तमहाविद्यालयीन साफ्टबॉल प्रतियोगिता आयोजित

शेयर करें...

राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में अंतर महाविद्यालयीन साफ्टबॉल (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 18.12.2024 को महाविद्यालय के क्रिकेट ग्राउंड में किया गया। जिसमें शासकीय कन्या महाविद्यालय-दुर्ग, शासकीय पीजी महाविद्यालय-कवर्धा, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय-राजनांदगांव एवं शासकीय कमलादेवी राठी महिला महाविद्यालय-राजनांदगांव की टीमों ने भाग लिया।
इसके अलावा शासकीय खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई-3 सुराना कॉलेज-दुर्ग, शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय-राजनांदगांव एवं शासकीय पीजी महाविद्यालय-बेमेतरा की छात्राएं चयन प्रक्रिया में शामिल हुई। चारों टीमों के मध्य लीग प्रतियोगिता हुई, जिसमें अंकों के आधार पर 6 अंकों के साथ शासकीय पीजी महाविद्यालय-कवर्धा की टीम विजेता रही। 4 अंकों के साथ शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश नामदेव शारीरिक शिक्षा संचालक, हेमचंद यादव विश्व विद्यालय, दुर्ग एवं अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा थे। अपने उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं शुभकामनाएं दी।
उक्त प्रतियोगिता के निर्णायक प्रदीप झा, विनय, देवकुमार यादव, मुकुल बंधे एवं इनेश कुमार साहू थे। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर कवर्धा से 5 छात्राएं, दिग्विजय महाविद्यालय से 3 छात्राएं, कन्या महाविद्यालय दुर्ग से 2 छात्राएं एवं कमला कॉलेज से 2 छात्राएं कु. लुकेश्वरी एवं कु. पूनम का चयन किया गया। चयनित छात्राएं के.आई.आई.टी. भुनेश्वर में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय साफ्टबॉल प्रतियोगिता में शामिल होंगी। प्रतियोगिता के टीम मैनेजर खिलेन्द्र सोनी एवं कोच ओमप्रकाश सिन्हा थे। उक्त प्रतियोगिता में डॉ. जयसिंग साहू, डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव, आलोक जोशी, श्रीमती नीलम राम धनसाय, अमरनाथ निषाद, उमेश पनरिया एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
विजेता एवं उपविजेता टीमों को मुमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। अंत में डॉ. नीता एस. नायर क्रीड़ाधिकारी ने आभार व्यक्त किया एवं विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को बधाईयां दी।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)