राजनांदगांव। शतरंज बुद्धिमत्तापूर्ण रणनीति और कौशल का खेल है। यह हर्ष का विषय है कि राजनांदगांव को राष्ट्रीय महिला शतरंज स्पर्धा के प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन का अवसर मिला। इसके लिए अग्रवाल सभा और जिला शतरंज संघ को बधाई जिन्होंने इस राष्ट्रीय स्पर्धा की मेजबानी का बीड़ा उठाया।
उक्त विचार राजनांदगांव के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने व्यक्त किये। वह स्थानीय अग्रसेन भवन में स्मार्ट गर्ल ऑल इंडिया शतरंज टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोल रहे थे। डॉ रमन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर इस राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शतरंज को लेकर हमारी समझ इतनी ही थी कि राजनांदगांव में शतरंज मतलब विनोद राठी और विनोद राठी मतलब शतरंज । राजनांदगांव की बेटी सुश्री किरण अग्रवाल ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शतरंज में राजनांदगांव का नाम स्थापित किया । इससे हमारे यहां शतरंज को लेकर वातावरण का निर्माण हुआ।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कर रहे ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया ने कहा कि भारत में शतरंज की लोकप्रियता अभूतपूर्व ऊंचाई पर पहुंच गई है। ओलंपियाड में पुरुष और महिला दोनों श्रेणियां में गोल्ड जीतकर भारत वास्तव में एक एक वैश्विक शतरंज महाशक्ति के रूप में उभरा है। अब हमारे पास सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन गुकेश डी हैं। जो अपनी प्रतिभा और समर्पण से लाखों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं । श्री सिंघानिया ने कहा कि यह टूर्नामेंट प्रतिभाशाली बालिकाओं एवं युवतियों को अपना कौशल दिखाने और भारतीय शतरंज की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करने के हमारे प्रयासों का प्रमाण है।
प्रारंभ में अपने स्वागत उद्बोधन में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने कहा कि ‘शतरंज में वजीर और जीवन में जमीर’ का होना बहुत महत्वपूर्ण होता है, यह नहीं हो ,तो खेल खत्म हो जाता है। उन्होंने प्रतिभागियों से इस भावना के साथ लक्ष्य तय करने की अपील की। जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ललित भंसाली ने कहा कि महिला शतरंज कि इस राष्ट्रीय स्पर्धा में देश भर के 11 राज्यों से 122 प्रतिभागी शामिल हुए हैं। यह टूर्नामेंट 18 से 22 दिसंबर तक स्विस लीग पद्धति में अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत खेला जाएगा। कुल नौ राउंड की प्रतिस्पर्धा के बाद फाइनल नतीजे प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि हमारे प्रेरणा स्रोत प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी जी के सतत मार्गदर्शन में यह स्पर्धा हो रही है।
विशिष्ट अतिथि, विक्रम अवार्ड प्राप्त,अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक सुश्री किरण अग्रवाल ने 40 साल पहले के समय को याद करते हुए कहा कि तब हमें इतनी सुविधाएं नहीं मिलती थी। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रेटिंग टूर्नामेंट से आपके लिए अवसर बढ़ जाएंगे । समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उद्योगपति एवं समाजसेवी सुनील अग्रवाल, सकल जैन श्री संघ के अध्यक्ष मनोज बैद, समाजसेवी विनोद लोहिया एवं अग्रवाल सभा के निवृत्तमान अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, रमेश पटेल, कोमल सिंह राजपूत भी मौजूद थे।
समारोह के प्रारंभ में आगत अतिथियों का स्वागत अग्रवाल सभा एवं जिला शतरंज संघ की ओर से अध्यक्ष शरद अग्रवाल तथा ललित भंसाली के साथ आलोक बिंदल अशोक अग्रवाल, योगेश डाकलिया ,शंकर खंडेलवाल, राजेंद्र अग्रवाल, काशी अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल एवं महिला मंडल के अध्यक्ष श्रीमती मंजू खोखरिया के साथ रीना अग्रवाल एवं रेखा अग्रवाल ने किया।
अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मीडिया प्रभारी संजय अग्रवाल ने कहा कि राजनीति की शतरंज के माहिर खिलाड़ी डॉक्टर रमन सिंह जी महिला शतरंज की इस राष्ट्रीय स्पर्धा में मुख्य अतिथि हैं यह एक सुखद संयोग है ।एआईसीएफ स्मार्ट गर्ल्स ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटेड चेस टूर्नामेंट में रेटेड खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
राजनांदगांव – अग्रवाल सभा राजनांदगांव एवं जिला शतरंज संघ राजनांदगांव के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एआईसीएफ स्मार्ट गर्ल्स ऑल इंडिया फिडे रेटेड चेस टूर्नामेंट का 18 से 22 दिसंबर तक अग्रसेन भवन में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के दूसरे चक्र में प्रथम बोर्ड पर आरूषि सेवरिन (कर्नाटक) 2 अंक ने आरती पावले (छत्तीसगढ़) 1 अंक को, दूसरे टेबल पर नाविका जायसवाल (झारखंड) 2 अंक ने अरिजिता पाल (पश्चिम बंगाल) 1 अंक को, तीसरे टेबल पर परी तिवारी (छत्तीसगढ़) 2 अंक ने अस्मि मेहता (छत्तीसगढ़) 1 अंक को, चौथे टेबल पर इशिका मड़के (छत्तीसगढ़) 2 अंक ने अश्विनी कुर्रे (छत्तीसगढ़) 1 अंक को, पांचवे टेबल पर आरना चौबे (मध्यप्रदेश) 2 अंक ने अवनि चौरसिया (छत्तीसगढ़) 1 अंक को, छठवे टेबल पर हिमानी देवांगन (छत्तीसगढ़) 2 अंक ने अविष्का एर्नेनी (आंध्रप्रदेश) 1 अंक को, सातवे टेबल पर श्रुति सरकार (पश्चिम बंगाल) 2 अंक ने चारवी मांडले (छत्तीसगढ़) 1 अंक को, आठवे टेबल पर भारती फराओ (छत्तीसगढ़) 2 अंक ने राशि वरुड़कर (छत्तीसगढ़) 1 अंक को, नौवे टेबल पर काशवी जैन (छत्तीसगढ़) 2 अंक ने हर्षिका कश्यप (छत्तीसगढ़) 1 अंक को, दसवे टेबल पर प्राची यादव (छत्तीसगढ़) 2 अंक ने देविशा भुआर्य (छत्तीसगढ़) ने 1 अंक को पराजित किया।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)