मोहला। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मानपुर में एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन क्षेत्र के जनप्रतिनिधि श्रीमती राधिका अंधारे जी, श्रीमती रेणु टांडिया जी, श्री राजहंस मंडावी जी, सरपंच श्री हरीश लटिया जी, श्री ओम प्रकाश चांडक जी, श्री राम केवल विश्वकर्मा जी द्वारा किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सा के महत्त्व पर प्रकाश डाला गया और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने की अपील की। देश का प्रकृति परीक्षण अभियान अंतर्गत जनप्रतिनिधियों का एवं लोगों का प्रकृति परीक्षण किया गया। श्रीमती राधिका अंधारे जी एवं श्रीमती रेणु टांडिया जी द्वारा आयुष विभाग को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने पर बधाई दी। डॉ. तपेश्वर सिंह, डॉ इकबाल हुसैन, डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा, डॉ हर्षा चौरसिया, डॉ दिनेश सोनी व अन्य आयुष विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपनी सेवा दी गई। 465 लोग शिविर से लाभान्वित हुए।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)