मोहला। विकासखंड मानपुर जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ढब्बा निवासी श्री कमलेश साहू को अब खुले में शौच करने की बाध्यता से आजादी मिल गई है। अब वह बिना किसी शर्म लज्जा के अपने घर में बने शौचालय का उपयोग कर रहा है। श्री कमलेश से बात करने पर बताया कि वह गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। पहले उनके घर में शौचालय नहीं होने के कारण वह बाहर शौच करने के लिए बाध्य होता था। उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में खुले में शौच करने से बहुत ही अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। खास करके घर की महिलाओं को अत्याधिक तकलीफ के साथ ही एक सामाजिक लज्जा से गुजरना पड़ता था। उन्होंने बताया कि एक दिन ग्राम सभा के दौरान व्यक्तिगत शौचालय के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने शौचालय स्वीकृति हेतु विधिवत आवेदन दिया और उसके घर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत शौचालय स्वीकृत किया गया। उनके घर में बनाने के लिए 12000 रूपये की राशि उनके खाते में जमा किया गया। उन्होंने बताया कि प्राप्त राशि से उन्होंने शौचालय बनाकर अब बिना किसी परेशानी के अपने घर में दैनिक दिनचर्या के काम को कर प्रसन्न है। इसके लिए उन्होंने शासन प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)