स्टेशन पारा में बहुप्रतीक्षित प्राचीन मां शीतला मंदिर निर्माण का हुआ लोकार्पण

शेयर करें...

राजनांदगांव। स्टेशन पारा, तालाब पार स्थित प्राचीन मां शीतला मंदिर का लोकार्पण आज मोहला-मानपुर विधायक इंदर शाह मंडावी के द्वारा हुआ।
स्टेशन पारा, रामनगर, शंकरपुर के वार्डवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हुई जब लगभग 125 वर्ष प्राचीन मां शीतला मंदिर के नवीन भवन का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहला-मानपुर विधायक इंदर शाह मंडावी ने वार्ड वासिों को बधाई देते हुए कहा कि यह माता का मंदिर बहुत अच्छा प्रतीत हो रहा है, यह बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हुई इस हेतु मैं वार्ड पार्षद श्रीमती नाजमा बेगम, आसिफ अली को बधाई देता हूं कि कम समय में इस महत्वपूर्ण कार्य को कर दिखाया, यह मंदिर आसपास के लोगों के धार्मिक आस्था का केंद्र हो और माता का आशीर्वाद सब पर बना रहे यही कामना है।
महापौर हेमा देशमुख ने सभी वार्डवासियों को बधाई देते हुए मां शीतला के मंदिर के लोकार्पण पर मातृ शक्ति महिलाओं को माता का दूसरा रूप बताया और शीतला मंदिर समिति तथा वार्ड पार्षद श्रीमती नाजमा बेगम, आसिफ अली को इस कार्य के लिए बधाई दी।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने मां शीतला के नवीन मंदिर लोकार्पण पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए शीतला माता मंदिर की वार्डवासियों को बधाई दी और वार्ड पार्षद श्रीमती नाजमा बेगम आसिफ अली को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में मुख्य रूप से युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, श्रीकिशन खंडेलवाल, रूपेश दुबे, वार्ड पार्षद श्रीमती नाजमा बेगम, आसिफ अली, मधुकर बंजारे, सिद्धार्थ डोंगरे, पूर्णिमा नागदेवे, नारायण यादव, अमित चंद्रवंशी, वार्ड के वरिष्ठगण मैकूलाल यादव, सुशील ताम्रकार, मुरली रगड़े, मोहन, प्रीतराम साहू, शैलेन्द्र तिवारी, पंचराम निषाद, शिवलाल यादव, राधे यादव, जसपाल ढल्ला, प्रकाश यादव, कृष्णा ताम्रकार, शरद तिवारी, गोपाल सिन्हा, नारद पाल, छोटेलाल रामटेके, भागवत यादव, कृष्ण ताम्रकार, विजय यादव, संतोषी नागवंशी, देवकी यादव, चमेली यादव, संध्या ऊके, लक्ष्मी देवांगन, शिव लाला यादव, सुशील ताम्रकार, पंचराम निषाद, शंकर लाल सिन्हा, प्रीत राम साहू, उदय राम साहू, जसपाल दल्ला, देवेंद्र साहू, गोलू विश्वकर्मा, दीपक तिवारी, सुभाष साहू, राजेश सिन्हा, पलटू राम यादव, भगत यादव, इंद्राणी यादव, बिंदा यादव, लीलेंद्र साहू, रवि साहू, हरि साहू, दिनेश मानकर, नासिर खान, ऋषि रजक, शेख अनीश, कृष्ण मेश्राम, हनीफ खान, रफीक खान, नरेंद्र साहू, मोनिस साहू, बाबा यादव, नरेश पाल, लल्लू सिन्हा, सुमित यादव, हरेंद्र साहू, किशन अग्रवाल, संदेश खंडेलवाल, कोमल साहू, हल्दर साहू, मिनल वाधवा, राजेश साहू, सरस्वती गुप्ता, अजय चंद्राकर, छोटू मिश्रा, पप्पू यादव, वासू खरे, राहुल मोगरे, रोहित यादव, राम सिंग नागवंशी, श्री सार्वजनिक शीतला मंदिर समिति, स्टेशन पारा, शिवशक्ति महिला समिति, श्री आदर्श दुर्गोत्सव समिति के पदाधिकारियों के साथ मोहल्लेवासी, महिलाएं, युवा, वरिष्ठगण उपस्थित रही। संचालन राधे यादव व आभार आशा सिन्हा ने किया।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)