मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में मनरेगा के तहत जनहित कार्यों की समीक्षा के लिए तकनीकी सहायकों की बैठक आयोजित गई। इस बैठक में कलेक्टर ने जिले में नवीन आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की और साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की भी जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में निर्माणाधीन आवासों की स्थिति पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को आवास निर्माण में किसी भी प्रकार की देरी को सख्ती से रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता और सही तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाए, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को उनका घर समय पर मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि आँगनबाड़ी निर्माण में गुणवत्ता और सामग्री की सही उपयोगिता को लेकर लगातार निगरानी रखी जाए। बैठक में परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, तीनों जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।