रायपुर/दुर्ग।
तीन घंटे 45 मिनट के भिलाई प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महज 35 मिनट सड़क पर यात्रा करते हुए बिताएंगे। दरअसल, स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ने उन्हें रोड शो न करने की सलाह दी थी जिसके बाद अब पीएम रायपुर से भिलाई आने-जाने हेलिकॉप्टर का उपयोग करेंगे।
प्रशासनिक सूत्र बताते हैं कि दुर्ग रेंज आईजी जीपी सिंह को पीएम विजिट के लिए नोडल अफसर नियुक्त किया गया है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दो महीने के दौरान दूसरी मर्तबा पीएम का छत्तीसगढ़ प्रवास हो रहा है। पीएम आईआईटी भिलाई के भवन की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही वह भिलाई स्टील प्लांट में किए गए आधुनिकीकरण और विस्तार के कार्यों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जयंती स्टेडियम के मंच से घरेलू विमान सेवा को विडिया लिंक के जरिए वह लोकार्पित करेंगे। पहले चरण में विमान सेवा जगदलपुर से रायपुर के बीच शुरु हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 जून को नया रायपुर में देश के पहले एकीकृत कमाण्ड एवं नियंत्रण केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। 10.40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पीएम 2.25 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।