राजनांदगांव। ब्लॉक के रेंगाकठेरा (बखत) में शिवमहापुराण की तैयारी जोरों पर है। बाल युवा गणेश उत्सव समिति जनप्रतिनिधियों व धर्मप्रेमी ग्रामवासी कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए है।
परदेशी सोनबोईर ने बताया कि 22 दिसंबर रविवार को बोल बम धुन के साथ कलश यात्रा शुभारंभ किया जायेगा। 9 दिवसीय शिवमहापुराण में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य प. रामानुज युवराज पाण्डेय, श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर श्रीमुख से संपन्न होगा। परदेशी सोनबोईर ने समस्त धर्मप्रेमियों से इस शिवमहापुराण कथा में शामिल होने की अपील की है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)