राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में दिनांक 1 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक एड्स पखवाड़ा मनाया गया, जिसके अन्तर्गत सर्वप्रथम 1 दिसंबर को रैली तथा उन्मुखीकरण कार्यक्रम से प्रारंभ किया गया। जिसमें नागेश्वर मुंजारे आईटी प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा विशेष शिविर ग्राम सालिकझिटिया में छात्राओं तथा ग्रामीणों को एड्स की विस्तृत जानकारी दी गई।
दिनांक 6 दिसंबर को स्लोगन प्रतियोगिता, दिनांक 7 दिसंबर को निबंध प्रतियोगिता, 12 दिसंबर को नुक्कड़ नाटक महाविद्यालय के ओपन स्टेज तत्पश्चात् विवेकानंद चौक राजनांदगांव में प्रस्तुति दी गई। जिसे नागरिकों द्वारा सराहा गया।
दिनांक 13 दिसंबर, 2024 को रंगोली प्रतियोगिता एवं अंत में पोस्टर प्रतियोगिता से एड्स पखवाड़ा का समापन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में कु. दिव्या साहू प्रथम, कु. गोपेश्वरी द्वितीय तथा कु. हिमानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में कु. मधु साहू तथा कु. दिव्या साहू ने प्रथम कु. हिमानी द्वितीय तथा कु. गोपेश्वरी तृतीय स्थान पर रही। स्लोगन प्रतियोगिता में कु. गोपेश्वरी प्रथम, कु. कल्याणी द्वितीय एवं वंदना मंडावी तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में कु. वंदना प्रथम, कु. कल्याणी साहू द्वितीय एवं कु. शीतल ठलाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति में जिन छात्राओं ने भाग लिया जिनके नाम इस प्रकार है-कु. डॉली कोमा, पदमा साहू, किरती साहू, लक्ष्मी साहू, रितु कोला, वंदना मंडावी, कल्याणी ठाकुर, हिमानी साहू, रेशमी साहू, गोपेश्वरी साहू, रविना एवं बबिता शामिल थी।
संपूर्ण कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा के मार्गदर्शन में तथा रेड रिबन प्रभारी श्रीमती रामकुमारी धुर्वा के निर्देशन में संपन्न हुए। उमेश पनारिया संगीत शिक्षक का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में चयनित छात्राओं को 20 दिसंबर 2024 को पुरस्कृत किया जाएगा।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)